सजा काट रहे कैदी की जेल में मौत, बुजुर्ग माता-पिता नहीं आ सकते थे, पुलिस कांस्टेबल ने अंतिम संस्कार किया

 छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है। रायपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी की माैत पर बुधवार का एक पुलिस कांस्टेबल ने उसका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान कांस्टेबल ने ही मुखाग्नि भी दी। लॉकडाउन के चलते कैदी के बुजुर्ग माता-पिता ने आने में असमर्थता जताई थी। कैदी की अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हुई थी। 


सरगुजा के बतौली गांव निवासी 31 वर्षीय सहेत्तर राम हत्या के एक मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। कई दिनों से बीमार होने के कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। इसकी सूचना सरगुजा जेल प्रशासन के माध्यम से गांव में उसके परिवार काे दी गई। गरीब और बुजुर्ग माता-पिता ने लॉकडाउन के माहौल में आने से असमर्थता जता दी। 


देवेंद्र नगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार
इसके बाद शहर के गंज थाने में पदस्थ सिपाही मनमोहन तांदुलाने आगे आए। उन्होंने जेल प्रहरियों के साथ मिलकर मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन किया। शव को देवेंद्र नगर मुक्तिधाम ले जाया गया। यहां पर पूरे विधि-विधान से सिपाही मनमोहन ने सहेत्तर का अंतिम संस्कार किया। सिपाही ने ही इस दाैरान मृत्यु के सभी संस्कार पूरे किए। अब उसकी अस्थियों को परिवार को सौंपा जाएगा। 


Popular posts
भारत में कोरोनावायरस के दो नए केस मिलने के बाद कारोबार के अंत में तेजी से गिरा बाजार
चीन में पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट; मैन्युफैक्चरिंग, वाहन और विशेष इक्विपमेंट उद्योगों को भारी नुकसान
हमें पूरी तैयारी के साथ हर साल सात दिन का लॉकडाउन करना चाहिए, ताकि प्रकृति फिर से आनंदित हो सकेः श्री श्री रविशंकर
अब तक 49 हजार 517 केस: कर्नाटक का 1610 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान, संक्रमितों की जानकारी लीक होने की आशंका पर केरल हाईकोर्ट में याचिका
Image