रायपुर की सड़काें पर फिर नोट बिखरे मिले, पुलिस ने सैनिटाइज कर जब्त किया

 छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क पर नोट बिखरे हाेने और उनके मिलने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर रायपुर में बुधवार सुबह सड़क पर 50-50 रुपए के नोट बिखरे मिले हैं। पुलिस ने इस नोटों को सैनिटाइज कराकर जब्त कर लिया है। मामला खम्हारडीह क्षेत्र का है। इससे पहले रायपुर के अनुपम नगर 100-50 रुपए के नोट मिले थे। वहीं कवर्धा में भी सड़क पर से नोट बरामद हो चुके हैं। 


जानकारी के मुताबिक, शंकर नगर स्थित हरिशंकर स्कूल के पास बुधवार सुबह करीब 10 बजे 50-50 रुपए के नोट थोड़ी-थोड़ी दूर पर बिखरे हुए थे। स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रुपयों को सैनिटाइज कराने के बाद जब्त कर लिया। बरामद कुल 1950 रुपए हैं। थाना प्रभारी ममता शर्मा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। 



कवर्धा में एक दिन पहले कार से उड़ाए गए नोट



कवर्धा में एक दिन पहले ही सफेद रंग की गाड़ी से नोट हवा में उड़ाए गए थे। वहां से भी ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने बरामद किए। 


कवर्धा के नगर पंचायत पंडातरई में मंगलवार को हवा में नोट उड़ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफेद रंग की कार से नोट हवा में उड़ाए थे रहे थे। कार की रफ्तार तेज थी, इसलिए नंबर नहीं पता चल सका। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो उन्होंने 100, 200, 500 के नोट बरामद किए। कुछ दिन पहले पंडरिया क्षेत्र में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। कोरोना को देखते हुए लोग सतर्क हैं। 


Popular posts
भारत में कोरोनावायरस के दो नए केस मिलने के बाद कारोबार के अंत में तेजी से गिरा बाजार
सजा काट रहे कैदी की जेल में मौत, बुजुर्ग माता-पिता नहीं आ सकते थे, पुलिस कांस्टेबल ने अंतिम संस्कार किया
चीन में पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट; मैन्युफैक्चरिंग, वाहन और विशेष इक्विपमेंट उद्योगों को भारी नुकसान
हमें पूरी तैयारी के साथ हर साल सात दिन का लॉकडाउन करना चाहिए, ताकि प्रकृति फिर से आनंदित हो सकेः श्री श्री रविशंकर
अब तक 49 हजार 517 केस: कर्नाटक का 1610 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान, संक्रमितों की जानकारी लीक होने की आशंका पर केरल हाईकोर्ट में याचिका
Image